कैमरा नहीं ले जाने से खफा लड़की वालों ने की दूल्हे के पिता व भाइयों की पिटाई
बांका LIVE डेस्क : बांका जिला अंतर्गत कटोरिया थाना क्षेत्र के पंजरपट्टा गांव में गुरुवार रात्रि एक शादी समारोह में बराती एवं शराती के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट की घटना में दुल्हे के पिता एवं दो भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी जख्मियों का ईलाज रेफरल अस्पताल कटोरिया में कराया गया. घटना की सूचना मिलते ही कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश भारती अपने सहयोगी अनि उमाशंकर सिंह एवं पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और स्थिति को सम्हालते हुए शादी की रस्म पूरी करा कर वधू की विदाई कराई.
हालांकि वर पक्ष की ओर से घटना के संबंध में दुल्हे के बड़े भाई महेंद्र यादव ग्राम बिलारी सुगरकोल थाना सुईया के द्वारा कटोरिया थाना में लड़की के पिता सुशील यादव सहित आधे दर्जन शरातियों के विरुद्ध आवेदन देकर कारवाई करने की मांग की गई है. दर्ज प्राथमिकी में दुल्हे के भाई द्वारा कहा गया है कि गुरुवार की रात सुईया थाना क्षेत्र के बिलारी सुगरकोल गांव से अपने छोटे भाई दिनेश यादव की शादी के लिए बारात लेकर कटोरिया थाना क्षेत्र के पंजरपट्टा गांव के सुशील यादव के घर गये थे, जहां शरात पक्ष के लोग वीडियो कैमरा नहीं ले जाने से काफी उग्र हो गये.
वीडियो कैमरा नहीं ले जाने के सम्बन्ध में बारात की तरफ से कारण भी बताया गया कि दो दिन पूर्व एक बच्चे की अचानक मौत हो जाने के कारण सीधे सादे ढंग से शादी की रस्म पूरी की जा रही है. लेकिन शरात पक्ष के लोग इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं थे और धीरे-धीरे बात बढ़ने लगी. जब बारात के लोग खाने बैठे तब हर टेबल पर चार में से किसी टेबल पर दो तो किसी पर तीन लोगों को खाने दिया गया. इसी तरह बात और बढ़ गयी तथा दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई. फिलहाल कटोरिया पुलिस ने किसी तरह शादी की रस्म पूरी करवाते हुए वधू की विदाई कराई. पुलिस घटना की जांच कर रही है.