अन्य
पेड़ से लटकी मिली दो दिन पूर्व अपने घर से गायब व्यक्ति की लाश
बांका LIVE डेस्क : बांका जिला के चांदन थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की रहस्यमय स्थितियों में मौत हो गई. वह 2 दिन पूर्व से अपने घर से गायब था. दो दिन पूर्व अपने घर से गायब 55 बर्षीय बोने लाल टुडू की लाश शुक्रवार को एक पेड़ से लटकी मिली. पुलिस ने लाश को बरामद करने के बाद यू डी केश दर्ज कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है. मृतक बोने लाल के पुत्र छोटेलाल टुडू के आवेदन पर यू डी केस दर्ज किया गया है.
उसके पुत्र ने बताया कि पिता बोने लाल टुडू 10 अप्रैल को 3 बजे शाम अपने ससुराल तीनसीमानी के लिए निकला था. तब से उसका कोई पता नही चला. शुक्रवार को थाना से उसके पिता की लाश बिहारो गांव के पास नोवाघाट के पास पलास के पेड़ से लटकी मिलने की सूचना मिली. बाद में परिवार के लोगो ने उसकी पहचान की. थानाध्यक्ष राजवर्द्धन ने बताया कि परिवार के लोगो द्वारा किसी पर कोई आशंका व्यक्त नहीं की गयी है, इसलिए यू डी केश दर्ज किया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. मृतक के परिवार वालों से आरक्षी उपाधीक्षक पीयूष कान्त ने भी पूछताछ की है.