बांका जिले में फिर से चलने लगी हैं राज ट्रांसपोर्ट की बसें, और किराया भी कम
बांका जिले के यात्रियों की सुविधा के लिए यहां बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की 8 बसें चलाई जा रही हैं. इनमें से 4 बस बांका और भागलपुर के बीच दौड़ रही हैं. जबकि दो बस धोरैया और भागलपुर के बीच चलाई जा रही हैं. दो अन्य बसों का रूट भागलपुर से अमरपुर- इंग्लिश मोड़ होते हुए तारापुर तक है. ये सभी बसें दिन भर यात्रियों की सुविधा के लिए फेरी लगा रही हैं. पिछले कुछ दशकों से यहां कभी-कभार इक्के-दुक्के सरकारी बसों का परिचालन हो भी जाता था, लेकिन प्राइवेट बस वालों की दबंगई उन्हें खदेड़ देती थी.
इस बार बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने पूरे तामझाम और पूरी ताकत से एक बार फिर राज्य के अन्य जिलों की तरह बांका जिले की सड़कों पर भी अपनी बसों का परिचालन आरंभ किया है. जिला प्रशासन ने इन बसों के परिचालन में पूर्ण सहूलियत और सुरक्षा देने का आश्वासन दिया है. बांका शहर के पुरानी बस स्टैंड से ये बस भागलपुर के लिए हर रोज सुबह 6:30 बजे, 9:30 बजे, 11:15 बजे, 12:00 बजे, अपराह्न 4:30 बजे, 5:00 बजे और 5:30 बजे खुलती हैं. जबकि भागलपुर बस स्टेंड से ये बसें सुबह 5:00 बजे, 6:15 बजे, 8:00 बजे, 8:45 बजे, 2:00 बजे, 2:40 बजे तथा 6:30 बजे बांका के लिए खुलती हैं.
ये बसें 32 सीटों वाली आईसर और मार्कोपोलो कंपनियों की हैं. लग्जरी बस की तरह इनकी सीटें बेमिसाल हैं. बस भी शानदार हैं. बस के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. बांका और भागलपुर के बीच किराया सिर्फ ₹31 है. जबकि अन्य प्राइवेट सवारी वाहनों और बसों में यह किराया 40 से 50 रुपये तक लिया जाता है. कुल मिलाकर बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की इस पहल ने बांका जिले के दैनिक यात्रियों को एक बड़ी सुविधा प्रदान की है. बशर्ते, ये सुविधा आगे के दिनों के लिए भी निरंतर और नियमित बनी रहे.