अन्य
बैंक खाते की आधार सीडिंग के लिए शिक्षा विभाग की बैठक आज
बांका LIVE डेस्क : शिक्षा विभाग में चल रही कल्याणकारी योजनाओं की राशि लाभुकों के खाते में सीधे अंतरित करने हेतु अब जरूरी है कि लाभुकों के खाते आधार नंबर से लिंक हों. इसके लिए शिक्षा विभाग ने पहल तेज कर दी है. इस सिलसिले में आज 11:30 बजे जिला मुख्यालय के एसएस बालिका उच्च विद्यालय में समेकित बैठक आयोजित की गई है. बैठक में सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, सभी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक तथा प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं सभी आधार सीडिंग केंद्र के समन्वयक एवं केंद्र प्रभारी भाग लेंगे.
इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि शिक्षा विभाग में चल रही तमाम कल्याणकारी योजनाओं की राशि लाभुकों के खाते में सीधे अंतरित होने के लिए उनके आधार नंबर बैंक खातों से लिंक होने चाहिए. इसके लिए जरुरी है कि सभी लाभुकों का अपना आधार कार्ड हो. क्योंकि अब यह राशि आरटीजीएस तथा एनईएफटी के माध्यम से लाभुकों के खाते में सीधे उपलब्ध कराई जा रही है. वित्त विभाग का इस संबंध में स्पष्ट आदेश है कि आधार संख्या से खातों को लिंक और लाभुकों की आधार सीडिंग ऐसी योजनाओं का लाभ लेने के लिए जरूरी है.