भीषण गर्मी ने घरों से बाहर निकलना किया मुहाल, 44 के पार पहुंचा पारा
बांका LIVE डेस्क : भीषण गर्मी ने लोगों का घरों से बाहर निकलना मुहाल कर दिया है. तापमान का पारा 44 डिग्री को पार कर चुका है. न सिर्फ दिन में बल्कि गर्मी के मारे रात में भी लोगों की बेचैनी कायम है. दिन में शहर की सड़कों पर अघोषित कर्फ्यू जैसी स्थिति कायम हो रही है. सूरज निकलने के साथ ही गर्मी का पारा चढ़ता चला जा रहा है. लोग रोजमर्रा के कामकाज के लिए सुबह और शाम ही घरों से बाहर निकल पा रहे हैं. सूरज आसमान से आग बरसा रहा है. गर्मी से बचने के लिए पंखे की हवा और पेड़ों की छांव भी नकारा साबित हो रही हैं. रात में भी गर्मी कम नहीं हो रही. लू का प्रकोप बढ़ गया है. मौसम की बेरुखी का असर लोगों लोगों की सेहत पर दिखने लगा है. अस्पतालों और निजी क्लीनिकों में मरीजों की भीड़ लग रही है. भीषण गर्मी के कारण सरकारी दफ्तरों और स्कूल- कॉलेजों में उपस्थिति प्रभावित हो रही है. लोग पानी पी- पीकर गर्मी से निपटने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि प्रकृति ज्यादा बलवान साबित हो रही है. लोग गर्मी से त्राहिमाम कर रहे हैं.