अन्य

राजमहल परियोजना : चाल धंसने से फिर हुई एक युवती की मौत..

Get Latest Update on Whatsapp
बांका LIVE डेस्क : ईसीएल की राजमहल कोल परियोजना के बंद पड़े लोहंडिया बस्ती साइड के खदान में एक और युवती पूनम कुमारी (उम्र 17 वर्ष) की चाल धंसने से मौत हो गई. घटना के संबंध में पीड़ित परिवार ने बताया कि मृतका पूनम लीलातरी की रहने वाली थी जो कुछ दिनों से अपने नाना के घर लोहंडिया बाजार में रह रही थी.

घटना को लेकर पुलिस को दिए बयान में लड़की के नाना रामेश्वर लोहार ने कहा कि घटना वाले दिन पूनम घर पर अकेली थी. कई दिनों से गांव में पानी की समस्या से ग्रामीण जूझ रहे हैं. दो में से एक बोरवेल फंस गया है. पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. घटना के दिन लाइन नहीं रहने यह कारण पानी घर में नहीं था तो वह खदान में पानी से मुंह धोने उतरी. तभी चाल के ऊपर से मिट्टी का धंसना गिरा और वह उसमें दब गई. सर और सीने में उसे गहरी चोट लगी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. रामेश्वर लोहार के बयान पर इस मामले में लालमटिया थाना में ईसीएल प्रबंधन के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी मनोहर करमाली के अनुसार जहां पर घटना हुई है वहां किसी भी तरह की चेतावनी का बोर्ड व गाइडलाइन नहीं है. प्रबंधन की लापरवाही साफ़ झलकती है.

गौरतलब है कि इससे पूर्व लालघुटवा साइड में चाल धंसने से कई लोग घायल हुए थे एवं एक युवती की मौत हो गई थी. इधर 6 दिन पूर्व भी बौड़ाई साइड में चाल धंसने का घटना हो चुकी है. सबसे बड़ा हादसा 29 दिसंबर 2016 को हुआ था जिसमें जांच में प्रबंधन की लापरवाही व सुरक्षा मानकों का अनुपालन नहीं करने की बात उजागर हुई थी. इसे लेकर खान निदेशक और प्रबंधन पर मामला दर्ज किया गया था. बावजूद प्रबंधन गड्ढे को भरने को लेकर गंभीर नहीं दिख रहा है.

bankalive


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button