अन्य
सीट पर बैठने को लेकर पुलिस के जवानों ने की स्टेशन मास्टर की पिटाई
बांका LIVE डेस्क : एक तरफ RPF के महानिदेशक ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा पुख्ता करने के संकल्प दोहरा रहे हैं, दूसरी तरफ ट्रेनों में स्टेशन मास्टर जैसे ओहदे के मुलाजिम भी सुरक्षित नहीं हैं. रविवार को ऐसा ही एक वाकया खगड़िया- जमालपुर पैसेंजर ट्रेन में सामने आया जिसने इस लाइन की ट्रेनों में व्याप्त अराजकता की स्थिति को खुलेआम उजागर कर दिया.
रविवार को ट्रेन में सीट पर बैठने को लेकर पुलिस के जवानों ने कटिहार स्टेशन पर पदस्थापित स्टेशन मास्टर की जमकर पिटाई कर दी. इस पिटाई में स्टेशन मास्टर गंभीर रुप से जख्मी हो गए. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्टेशन मास्टर मो. अली रजा खगड़िया-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन से परिवार के साथ अपनी ससुराल मुंगेर आ रहे थे. इसी दौरान यह घटना हुई. स्टेशन मास्टर मो.अली रजा को गंभीर अवस्था में मुंगेर के सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. रेल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
— मुंगेर से प्रतिनिधि की रिपोर्ट