अन्य
BREAKING : अरविंद कुमार गुप्ता होंगे बांका के नए एसपी, स्वप्ना जी मेश्राम का तबादला
BANKA Live : बिहार में बेकाबू अपराध पर लगाम कसने के घोषित लक्ष्य के साथ राज्य सरकार ने आज सूबे के पुलिस प्रशासन में व्यापक फेरबदल किया है। इनमें बांका एसपी सहित 17 पुलिस पदाधिकारी शामिल हैं, जिन्हें उनके मौजूदा पदस्थापन स्थल से स्थानांतरित कर अन्यत्र पदस्थापित किया गया है।
इस संबंध में राज्य सरकार के अपर सचिव रंजन कुमार सिंहा द्वारा राज्यपाल के आदेश के हवाले से जो सर्कुलर जारी किया है उसके मुताबिक भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी अरविंद कुमार गुप्ता बांका के नए एसपी होंगे। वर्तमान में श्री गुप्ता बगहा के एसपी हैं।
बांका की पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम का तबादला कर दिया गया है। उन्हें विशेष शाखा बिहार, पटना में पुलिस अधीक्षक के रूप में पदस्थापित किया गया है। आईपीएस स्वप्ना जी मेश्राम हाल ही में विगत लोकसभा चुनाव से पूर्व बांका में बतौर एसपी पदस्थापित की गई थीं। इससे पहले वह भागलपुर में सीटीएस के प्राचार्य के रूप में पदस्थापित थीं।
इन दोनों पदाधिकारियों सहित राज्य में पुलिस प्रशासन के 17 वरिष्ठ अधिकारियों को यहां से वहां किया गया है। इनमें अपर पुलिस महानिदेशक एके अंबेडकर, अपर पुलिस महानिदेशक वी श्रीनिवासन, अपर पुलिस महानिदेशक जितेंद्र कुमार, आईपीएस कुंदन कृष्णन, नैयर हसनैन खान, गणेश कुमार, उमाशंकर प्रसाद, विकास बर्मन, समस्तीपुर एसपी हरप्रीत कौर, सिटी एसपी पटना राजेंद्र कुमार भील, लखीसराय एसपी कार्तिकेय के शर्मा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी त्रिवेणीगंज सुपौल जितेंद्र कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इमामगंज गया सुशील कुमार, पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा बिहार पटना राजीव रंजन तथा पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा सुरक्षा राजीव रंजन 2 शामिल हैं।
Ok