अन्य

भीषण आंधी, बारिश और ओलावृष्टि से भारी तबाही, जनजीवन प्रभावित

Get Latest Update on Whatsapp
bankalive

बांका लाइव डेस्क : भीषण आंधी, बारिश और ओलावृष्टि से सोमवार को बांका जिले में भारी तबाही हुई. तेज आंधी की वजह से सैकड़ों पेड़ धराशायी हो गये. बिजली संचरण व्यवस्था अस्तव्यस्त हो गयी. जगह-जगह बिजली के खंबे उखड़ गए जबकि संचरण लाइन टूट कर बिखर गयी. घंटों बिजली आपूर्ति ठप रही. जिले के कई हिस्से में बिजली आपूर्ति अब भी ठप है. आंधी की वजह से सैकड़ों झोपड़ियां भी उड़ गयीं. आम की फसल को आंधी से भारी नुकसान की खबर है. वहीं तैयारी के लिए खेतों में पड़ी या खलिहानों पर तैयार की गयी रबी की फसल को भी भारी नुकसान पहुंचा है.

bankalive

सड़कों पर पेड़ गिरने से जिले के कई प्रमुख मार्गों पर यातायात प्रभावित हुआ है. इस दौरान कई क्षेत्रों में जोरदार बारिश और ओलावृष्टि भी हुई. जिले के बौंसी प्रखंड तथा आसपास के क्षेत्रों में भारी ओलावृष्टि हुई है, जिससे इस क्षेत्र में आम की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. आज दोपहर बाद इस क्षेत्र में भीषण आंधी आयी. कुछ देर आंधी द्वारा तबाही मचाने के बाद आसमान में तेज गर्जना के साथ बारिश शुरू हो गयी. बांका शहरी क्षेत्र में हालांकि अपेक्षाकृत कम बारिश हुई है, लेकिन जिले के दूसरे हिस्से में जमकर बारिश हुई.

bankalive

इस दौरान बौंसी, लक्ष्मीपुर डैम, भलजोर आदि इलाके में जोरदार ओलावृष्टि हुई. आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की वजह से एक तरफ जहां भारी तबाही मची है, वहीं दूसरी ओर इससे लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है. तापमान का पारा नीचे उतरा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मंगलवार तक लोगों को गर्मी से राहत रहेगी. बुधवार को एक बार पुनः क्षेत्र में गर्मी और तापमान का पारा परवान पर होगा.


Related Articles

One Comment

  1. मौसम विभाग की तो बिडंबना है कि जब सब कुछ खत्म हो जाये तब पूर्वानुमान लगाते है, कि अगले मंगलवार या बुधवार तक मे मौसम साफ हो जाएगा।
    यही अगर लोगों को पहले ही अलर्ट कर दे तो तबाही से कुछ हद तक बचा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button