बांका शहर के विजयनगर चौक से 24 पेटी शराब समेत बोलेरो जब्त, दो गिरफ्तार
बांका LIVE डेस्क : तमाम क़ानूनी बंदिशों के बावजूद झारखंड से इस क्षेत्र में होने वाली शराब की तस्करी रुक नहीं पा रही है. बल्कि सच तो यह है कि झारखंड के रास्ते बांका में और झारखंड से बांका होते हुए राज्य के दूसरे जिलों में शराब की तस्करी का सिलसिला इधर कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है.
ऐसे मामलों में पुलिस जब तब कार्रवाई भी करती है और जब कार्रवाई होती है तो बड़े पैमाने पर शराब की बरामदगी भी होती है. इसी तरह की एक कार्रवाई में आज रविवार को सबेरे बांका शहर के विजयनगर चौक पर एक बोलेरो से 24 पेटी विदेशी शराब जब्त की गयी. पुलिस ने बोलेरो को भी जब्त कर लिया है. इस मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.
आरंभिक जानकारी के मुताबिक बोलेरो में लादकर यह शराब झारखंड से लाई जा रही थी. गुप्त सूचना पर पुलिस ने टोह लगाया और इसे धर दबोचने में पुलिस को कामयाबी मिली. बांका थानाध्यक्ष सौम्य प्रियदर्शी एवं अवर निरीक्षक अरुण सिंह समेत पुलिस बल ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस जब शराब लदी इस बोलेरो को रोकने का इशारा चालक को कर रही थी, तब चालक ने वाहन रोक तो दिया लेकिन इस से उतर कर दो युवक तेजी से भागने लगे. हालांकि पुलिस ने खदेड़ कर उन्हें पकड़ लिया. जब्त बोलेरो एवं शराब को बांका थाना में रखा गया है. गिरफ्तार युवकों से पूछताछ की जा रही है. थानाध्यक्ष के मुताबिक इस मामले में आवश्यक अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है.