अन्य

विकास के मामले में बांका जिले को अव्वल बनाने का है लक्ष्य : जयप्रकाश

Get Latest Update on Whatsapp
banka live

बांका LIVE डेस्क : ‘विकास के मामले में बांका जिले को अव्वल दर्जा दिलाने का लक्ष्य है. अपना प्रतिनिधित्व सौंपते हुए बांका संसदीय क्षेत्र के लोगों ने जो विश्वास मुझ में व्यक्त किया है, उसे व्यर्थ नहीं जाने देंगे. अपना एक-एक क्षण मैंने क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित कर दिया है. अपनी अधिकतम क्षमता और प्रयासों से बांका जिले को विकास के मामले में मॉडल जिला बनाने और यहां के लोगों का सपना साकार करने के लिए जो भी बन पड़ेगा, मैं करूंगा.’ बांका के सांसद जय प्रकाश नारायण यादव ने आज शुक्रवार को बांका सदर प्रखंड के दक्षिणी हिस्से के विभिन्न पंचायतों में आयोजित कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं.

सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने आज बांका सदर प्रखंड अंतर्गत ककवारा पंचायत के मंगरा गांव में सड़क का शिलान्यास किया. जबकि जमुआ पंचायत के पोखरिया गांव में भी एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. सांसद ने खाबा उच्च विद्यालय में आयोजित एक समारोह में उज्जवला योजना के अंतर्गत करीब 200 लाभुकों को गैस कनेक्शन भी वितरित किया. जबकि छत्रपाल पंचायत के हीरमोती गांव स्थित बूढ़ा बूढ़ी स्थान आदिवासी टोला में चौपाल एवं काली स्थान में सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया. उन्होंने मनड्डा गांव में भी एक सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया.

इस अवसर पर सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि उन्होंने अपने प्रयास से इस क्षेत्र की सिंचाई सुविधाओं के जीर्णोद्धार एवं उनके विस्तार की विभिन्न योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया है. पिछले कुछ माह के भीतर सबसे ज्यादा सड़कों और 50 से ज्यादा पुल-पुलियों के निर्माण की भी योजना उन्होंने स्वीकृत कराई है. इस मौके पर कटोरिया की विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम तथा बांका की अनुमंडल पदाधिकारी पूनम कुमारी, छत्रपाल पंचायत के मुखिया एवं राजद नेता विनोद यादव, जफरुल होदा, अशरफुल होदा, शेख जमीरुद्दीन उर्फ जुम्मन, मुखिया मोहन यादव, मुखिया पप्पू यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button