अन्य

सत्ता के लिए बिहार का बेड़ा गर्क कर रही महागठबंधन सरकार : पुतुल सिंह

Get Latest Update on Whatsapp
banka live

बांका LIVE डेस्क : बांका की पूर्व सांसद पुतुल सिंह ने कहा कि सत्ता के लिए बिहार का बेड़ा गर्क करने पर तुली है महागठबंधन सरकार. उन्होंने कहा कि यह एक अवसरवादी संगठन है, जिसका एकमात्र लक्ष्य किसी तरह सत्ता में बने रहना है. सत्ता में बने रहने के लिए समान विचारधारा रखने वाले दो परस्पर धुर विरोधी राजनीतिक मंच एक हो गए. इस एकीकृत राजनीतिक मंच के महागठबंधन ने बिहार में सत्ता के लालच में एक ऐसा प्रशासनिक ताना-बाना तैयार किया जिसने राज्य की स्थिति आज जंगलराज से भी बदतर कर के रख दी है. यहां के लोग प्रशासनिक आराजकता, अपराध, भ्रष्टाचार और असुरक्षा की स्थितियों में डर-डर कर जीने पर विवश है. लेकिन राज्य की तथाकथित महा- गठबंधन वाली सरकार को इन सब से कोई लेना देना नहीं है. राज्य की जनता इस बात को बखूबी समझती है और आने वाले दिनों में जनता बिहार वासियों को बदहाली के इस मुकाम तक पहुंचा देने के लिए जिम्मेदार कथित महागठबंधन की सरकार को करारा जवाब देगी. बांका की पूर्व सांसद पुतुल सिंह ने ये बातें भारतीय जनता पार्टी की बांका जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक का उद्घाटन करते हुए कहीं.

जिला कार्यसमिति की बैठक बांका जिला के अमरपुर प्रखंड अंतर्गत शाहपुर महाविद्यालय में हुई, जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष विकास सिंह ने की. बैठक को संबोधित करते हुए कई भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार सच्चे अर्थों में लोक कल्याणकारी सरकार है और यह देशभर में समाज के हर तबके- हर वर्ग के लिए समान रूप से विकास कार्य चला रही है. यही वजह है कि भाजपा लगातार नए नए राज्यों में अपने विजय का डंका बजा रही है. जबकि बिहार में विकास की गति शिथिल पड़ गई है. यहां कमीशनखोरी, भ्रष्टाचार, प्रशासनिक आराजकता और अपराध चरम पर है.

बैठक में 17 मई को भ्रष्टाचार एवं स्थानीय समस्याओं को लेकर समाहरणालय के समीप एक दिवसीय धरना कार्यक्रम आयोजित किए जाने का भी निर्णय लिया गया. धरना के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ता मुख्य रूप से किसानों की समस्या, पेयजल एवं सिंचाई आदि की समस्याओं को रखेंगे. बैठक में पार्टी के कार्यक्रमों को भी सफलतापूर्वक संचालित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया. कार्यकर्ताओं का संगठन की मजबूती के लिए जनाधार बढ़ाने का आह्वान किया गया. बैठक में भाजपा विधायक रामनारायण मंडल, श्रीनारायण शर्मा सलिल, मनोज यादव, जिला महामंत्री जयशंकर चौधरी, विवेकानंद पाठक, जिला प्रवक्ता पुरुषोत्तम ठाकुर, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष श्वेता कुमारी, गौरी शंकर सिंह पप्पू, सत्यनारायण पंजियारा, केदार सिंह आदि उपस्थित थे.


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button