अन्य

नए परिसीमन के बाद अक्टूबर में हो सकते हैं बांका नगर परिषद के चुनाव

Get Latest Update on Whatsapp
बांका LIVE : बांका नगर पंचायत अब पुरानी बात हो गई है. बांका में नगर निकाय को अब नगर परिषद का दर्जा प्राप्त हो चुका है. इससे पहले बांका नगर पंचायत की अवधि विगत 9 जून को समाप्त होने के साथ ही नगर पंचायत बोर्ड भंग कर दिया गया है. फिलहाल बांका नगर परिषद का प्रशासक बांका के अनुमंडल पदाधिकारी को बनाया गया है. बांका नगर पंचायत में पूर्व से कार्यरत कार्यपालक पदाधिकारी अपने ओहदे पर कायम रखते हुए कार्यकारी दायित्वों का निर्वहन करते रहेंगे.

नगर परिषद बन जाने की वजह से बांका नगर निकाय का नए सिरे से परिसीमन किया जाना है. इसके बाद ही नगर परिषद का चुनाव संपन्न होगा. बांका नगर परिषद का चुनाव नए परिसीमन एवं आरक्षण रोस्टर के बाद अक्टूबर में कराए जाने की संभावना है. एक विभागीय आधिकारिक सूत्र ने भी इस बात की पुष्टि की. ज्ञात हो कि बांका जिले में बांका तथा अमरपुर -दो नगर पंचायत थे. आबादी के हिसाब से नगर परिषद की अर्हता प्राप्त कर लेने की वजह से बांका नगर पंचायत को नगर परिषद का दर्जा दिया गया है. यहां पहले से 22 वार्ड थे, लेकिन अब कम से कम तीन और नए वार्डों के गठन की गुंजाइश है.

नवगठित नगर परिषद के लिए परिसीमन की प्रक्रिया आरंभ की जा चुकी है. उधर, अमरपुर नगर पंचायत का चुनाव संपन्न हो जाने के बाद अब इस प्रक्रिया में तेजी आने की उम्मीद है. पूर्व में बांका नगर पंचायत के लिए भी आरक्षण रोस्टर जारी कर दिए गए थे. लेकिन अब इसमें बदलाव लाजमी है. अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष पद के लिए भी आरक्षण निर्धारित किया जाना है. इन सारी प्रक्रियात्मक गतिविधियों के बाद यहां नगर निकाय के चुनाव कराए जाएंगे. इस बीच नगर परिषद के संभावित चुनाव को लेकर संभावित प्रत्याशियों ने अभी से अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं. वे अपनी अपनी जमीन तैयार करने में लगे हैं. इससे नवगठित बांका नगर परिषद क्षेत्र में राजनीतिक गहमागहमी प्रकारांतर से आरंभ हो चुकी है.


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button